Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 04 अगस्त । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का कार्यक्रम विशेष रूप से 80s & 90s थीम पर आधारित रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को सुंदर टाइटल्स देकर और उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन कर कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया, जिनमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद उठाया।

कार्यक्रम की सबसे मनमोहक प्रस्तुति वह रही, जब सभी विद्यार्थियों ने मिलकर अपने प्रिय शिक्षकों के लिए शानदार नृत्य-प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यालय परिवार में उत्साह और भावनात्मक सौहार्द का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को अनेक जीवनोपयोगी संदेश दिए। उन्होंने शिक्षकोका यह उमदा व्यवसाय चुननेके के लिए अभिनंदन किया और कहा “कि निरंतर प्रयास से सब संभव है। ठीक वैसे ही जैसे ईगल अपनी चोंच को घिसकर और अधिक धारदार बनाता है, वैसे ही हमें भी निरंतर अभ्यास और संघर्ष के द्वारा अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपने शरीर,मन, बुद्धि आत्मा को अभ्यास और व्यायाम और साधना से धारदार बनाते रहना चाहिए।”

उन्होंने समझाया कि संघर्ष हमें निखारने के लिए आता है, इसलिए चुनौतियों से डरना नहीं चाहिए। डॉ. पाटिल ने पेंसिल, तितली, ईगल और बंदर से जुड़ी प्रेरक कहानियों के माध्यम से बताया कि “संघर्ष, मेहनत, धैर्य संयम और क्षमाशीलता से ही आनंद और सफलता प्राप्त होती है।” उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी संदेश दिया कि “किसी से हुए झगड़े या मनमुटाव को लंबे समय तक मन में नहीं रखना चाहिए, बल्कि मिलकर कार्य करना चाहिए। खरगोश और कछुए की कहानी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा – “Without Team, No Dream”, इसलिए टीम बनकर कार्य करना अत्यंत आवश्यक है।” इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि “जीवन में मूल्य (Values) बहुत महत्वपूर्ण हैं – दयालुता और ईमानदारी जैसे गुण हर इंसान में होने चाहिए। केवल किताबी कीड़ा बनना उचित नहीं है, बल्कि समय के साथ खुद को अपडेट करते रहना चाहिए।”

विद्यालय के निदेशक दिनेश सेकसरिया जी ने अपने विचार साझा करते हुए समय के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समय हर किसी को कुछ न कुछ सिखाता है। इसी अवसर पर उन्होंने विद्यालय को अपने अनेक वर्षों तक योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रमाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया। विद्यालय सचिव गौरांग सेकसरिया जी ने अपने संबोधन में कहा- “कि नए दिन के साथ हर रोज़ नई शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि समय के साथ सब कुछ बदलता है, इसलिए हमें मिलकर, साथ रहकर कार्य करना चाहिए।” इस प्रकार यह दिन शिक्षकों के सम्मान, विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रेरणादायी संदेशों से परिपूर्ण बनकर सभी के हृदयों में अविस्मरणीय बन गया। हेड बॉय प्रबल गौतम,हेड गर्ल प्रियांशी भारद्वाज , स्कूल एम्बेसडर गौरांशी भारद्वाजने के नेतृत्व में स्टूडेंट काउंसिल के छात्रों के साथ इस संस्मरणीय शिक्षकदीन कार्यक्रमका आयोजन किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page