हाथरस 04 सितम्बर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदेय स्थलों के अनुभागों के सृजन के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा उप जिलाधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान स्थल पर एक बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति आवश्यक है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे शीघ्र ही प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एजेंटों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल एजेंट का नाम संबंधित क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में होना चाहिए। पुनरीक्षण अवधि में एजेंट, बूथ लेवल अधिकारियों के साथ प्रारूप नामावली की जांच करेंगे और मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं की प्रविष्टियों को चिन्हित करेंगे। साथ ही नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन हेतु मतदाताओं का मार्गदर्शन करेंगे। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही हर वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह में होती है तथा अंतिम प्रकाशन जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाता है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली जिला वेबसाइट और DEO पोर्टल पर भी उपलब्ध रहती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी बूथ लेवल एजेंट एक दिन में 10 से अधिक प्रारूप फार्म प्रस्तुत नहीं करेगा। साथ ही राजनीतिक दलों को प्राप्त शिकायतों और सुझावों का समय पर निस्तारण किया जाएगा। बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि—बीजेपी से सुनील कुमार वर्मा, समाजवादी पार्टी से अजय सिखरवार, कांग्रेस से विवेक उपाध्याय, आप से राजेन्द्र सिंह राना व जगदीश प्रसाद यादव, अपना दल से रवि सारस्वत, सीपीआईएम से श्याम सिंह वर्मा, बीएसपी से राजकपूर आदि मौजूद रहे।