सिकंदराराऊ (हसायन) 03 सितंबर । ग्राम पंचायत बसई बाबस में क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय जाटव का छह सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना बुधवार को 18वें दिन भी जारी रहा। इस बीच खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का पांच सदस्यीय दल संजय जाटव से मिलने उनके आवास पर पहुंचा और धरना समाप्त करने की सिफारिश की। हालांकि, संजय जाटव ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी शिकायतों का समाधान और ठोस कार्यवाही नहीं होगी तथा स्वयं जिलाधिकारी गांव नहीं आएंगे, तब तक वे किसी भी कीमत पर धरना समाप्त नहीं करेंगे।
भ्रष्टाचार के आरोप और रोजगार सेवक को ठेका देने का मामला
धरना प्रदर्शन के दौरान एक नया विवाद भी सामने आया है। संजय जाटव का आरोप है कि ब्लॉक हसायन में मनरेगा रोजगार सेवक अमित कुमार उर्फ बंटी को नियम विरुद्ध ठेका कार्य दिया गया है। उनका कहना है कि ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये के फर्जी टेंडर कराए जा रहे हैं। उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी ग्राम रोजगार सेवक या उसके परिजनों को ठेकेदारी का कार्य नहीं दिया जा सकता, लेकिन हसायन ब्लॉक में इस नियम की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।
झूठी शिकायत और क्लीन चिट
संजय जाटव ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष उनके खिलाफ ठेकेदारी करने की झूठी शिकायत की गई थी। इस मामले की जांच जिलाधिकारी, मंडल आयुक्त और जिला स्तरीय कमेटी द्वारा कराई गई, जिसमें उन्हें क्लीन चिट दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठी शिकायत करने वाले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संजय जाटव ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।