हाथरस 03 सितंबर । मेला श्री दाऊजी महाराज में संचालित अखिल भारतीय खटीक समाज शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नत्थीलाल ने की। मेला अध्यक्ष इंजी. किशन सिंह परेवा एवं मुख्य अतिथि इंजी. नानक चंद्र परेवा (पूर्व डिप्टी चीफ इंजीनियर, भारतीय रेलवे) रहे। विशेष अतिथि के रूप में लक्ष्मण सिंह (पूर्व सहायक विकास अधिकारी) और चंद्रपाल जी, मुकेश सूर्यवंशी (जिला अध्यक्ष), मीना चक मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम दरबार, संत दुर्लभ जी महाराज, सूर्यवंशी महाराज खटवांग तथा क्रांतिकारी गोपाल पाठा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संगठन कार्यकर्ताओं ने मंचासीन अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि इंजी. नानक चंद परेवा ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है, जिससे आने वाली पीढ़ी को उज्जवल भविष्य और जीवन की सही दिशा मिलती है। मेला अध्यक्ष इंजी. किशन सिंह परेवा व जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी ने समाज की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि जो समाज संगठित रहता है, उसे कोई शक्ति मिटा नहीं सकती। शिविर संयोजक दयाशंकर ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष नत्थीलाल ने सभी पदाधिकारियों और दूर-दराज़ से आए समाजबंधुओं का आभार जताया। कार्यक्रम में गनेशी लाल सूर्यवंशी, गुड्डू भैया (महामंत्री), पिंटू खटीक (संयोजक), लखन सूर्यवंशी, जितिन तारेठिया, प्रदीप कुमार, विनोद लाडपुर, दिनेश कुमार, विपिन कुमार, विशाल कुमार, प्रिंस सूर्यवंशी, रविंद्र सिंह, विनोद संजू सूर्यवंशी, राना परेवा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अर्जुन सिंह ने किया।