हाथरस 02 सितंबर । गाँव बामौली स्थित समाधि स्थल पर सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति के जनक कहे जाने वाले स्व. पं. रामवीर उपाध्याय की तृतीय पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा और भावुक माहौल में मनाई गई। परिजनों द्वारा आयोजित हवन-पूजन, प्रसादी वितरण और श्रद्धांजलि सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। समर्थक अपने प्रिय नेता की याद में भावुक होकर आँसुओं से रो पड़े और वातावरण गमगीन हो गया।
नेताओं का जमावड़ा
इस अवसर पर प्रदेश के कई बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने पहुँचकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, हाथरस सांसद अनूप प्रधान बाल्मीकि, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर भारद्वाज, विधायक अनिल पाराशर, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, विधायक बाबूलाल चौधरी, भाजपा नेता रजनी दिलेर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामसखी कठेरिया, चेयरमेन संजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हाथरस शरद माहेश्वर, भाजपा जिलाध्यक्ष अलीगढ़ लाला प्रधान समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
“जनपद की पहचान थे रामवीर उपाध्याय”
सभी नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि रामवीर उपाध्याय ने हाथरस को राजनीति में विशेष पहचान दिलाई। वे न सिर्फ़ भाजपा और बसपा दोनों दलों में अहम भूमिका निभा चुके थे बल्कि सदैव जनता की भलाई के लिए संघर्षरत रहे। वक्ताओं ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति से जनपद की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है जिसे भर पाना आसान नहीं होगा।
समर्थकों का भावुक माहौल
पुण्यतिथि कार्यक्रम में समर्थकों की भारी भीड़ रही। कई समर्थक आँसुओं से रोते हुए अपने नेता की यादें साझा करते दिखे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल कई बार इतना भावुक हो गया कि लोगों की आँखें भर आईं।इसके साथ साथ राजेश दिवाकर( पूर्व सांसद), श्रीमती श्वेता दिवाकर जी, गिरीश पचौरी ,के के दीक्षित ,अनुराग अग्निहोत्री, राजा गरूड़ध्वज, संजय शर्मा (खैर चैयरमेन), राज बहादुर सदर एस.डी.एम, शरद महेश्वरी जिला अध्यक्ष भाजपा, संदीप शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, अभिषेक रंजन आर्य, बंटी भैया श्यामसुंदर शर्मा, श्रीमती डौली माहौर पूर्व अध्यक्ष हाथरस, एडवोकेट यज्ञदत्त गौतम जी, योगा पंडित, पूनम पांडे ब्लॉक प्रमुख हाथरस, धीरज पांडे, नानक चंद पचौरी, सुरेश ग्रोवर, ब्लॉक प्रमुख दिवाकर गोड़, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, उमा शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे ।