हाथरस 02 सितंबर । मेला श्री दाऊजी महाराज में इस बार का दंगल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने शिरकत की। उनके साथ ईरान के पहलवान अमिक ईरानी और इरफान ईरानी भी मौजूद रहे। मेला दंगल कमेटी ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बिंदु दारा सिंह ने कहा कि हर बच्चे को अपनी रुचि और प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने की आज़ादी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी पहलवान थे, लेकिन मैं अभिनेता हूं। बच्चों से जबरदस्ती किसी पेशे में धकेलना गलत है। चाहे बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर, अभिनेता, पहलवान या खिलाड़ी बनना चाहे, उसे उसी राह पर बढ़ने दें। उन्होंने भारतीय युवाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि आज भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मोबाइल फोन को युवा पीढ़ी के लिए नुकसानदायक बताते हुए मल्ल विद्या को भारत की प्राचीन कला कहा और युवाओं से इससे जुड़ने की अपील की।
बिंदु दारा सिंह ने हाथरस के दंगल में विदेशी पहलवानों की मौजूदगी को आश्चर्यजनक और गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे पहले सुशील सिंह और बबीता फोगाट जैसे नामी पहलवान भी इस दंगल में शिरकत कर चुके हैं। गौरतलब है कि बिंदु दारा सिंह के पिता, महान पहलवान और अभिनेता दारा सिंह भी एक बार हाथरस के इसी दंगल में आ चुके हैं। कार्यक्रम में दंगल संयोजक संदीप शर्मा, अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, अभिषेक रंजन आर्य, ललित शर्मा, विकास भारद्वाज, मदन गोपाल, बृजेश सारस्वत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।