हाथरस 02 सितंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में आज दोपहर होटल एवं ढाबा चेकिंग अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में हाथरस गेट थाना क्षेत्र के अलीगढ़ रोड बाईपास स्थित होटल पैराडाइज पर छापेमारी कर 12 युवकों को हिरासत में लिया गया तथा 8 युवतियों को रेस्क्यू कराया गया। कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, हाथरस कोतवाली नगर, हाथरस गेट थाना और महिला थाना पुलिस की टीम भी शामिल रही। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में कुछ युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मौजूद हैं। छापेमारी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में होटल की सघन तलाशी ली गई। पकड़े गए युवक-युवतियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में थाना हाथरस गेट पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अन्य होटल संचालकों में मची खलबली
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। होटल के कमरों से मिले सभी युवक-युवतियों को थाने ले जाया गया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि हाथरस एक छोटा शहर होने के बावजूद यहाँ ओयो होटलों की भरमार है। सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आई है कि इन होटलों में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है, जिस पर पुलिस की कार्रवाई से संचालकों में खलबली मची हुई है।