हाथरस 01 सितंबर । भारी बारिश के चलते ब्रज के प्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज मेले की रौनक सोमवार रात फीकी पड़ गई। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से मेले में होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। बारिश की वजह से मेला क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया है और बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे दुकानदारों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के चौथे दिन आज कई बड़ी कुश्तियां होनी थीं, लेकिन मौसम की खराबी के कारण यह मुकाबले भी स्थगित कर दिए गए। इसके अलावा अन्य शिविरों में प्रस्तावित कार्यक्रम भी नहीं हो पाएंगे।
रिसीवर शिविर का टेंट गिरा, तीन बच्चे घायल
दिन में बारिश की वजह से रिसीवर शिविर का टेंट गिर गया। उस समय टेंट के नीचे कई लोग और बच्चे मौजूद थे। हादसे में तीन बच्चे चोटिल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों और प्रशासनिक टीम ने राहत व बचाव कार्य चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की है। साथ ही जलभराव और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका व बिजली विभाग की टीमें सक्रिय हैं।