हाथरस 01 सितंबर । ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114वें महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का रोमांच तीसरे दिन भी बरकरार रहा। दंगल में छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 125 से अधिक कुश्तियां लड़ी गईं। इनमें कुछ कुश्तियां आरपार हुईं तो कुछ बराबरी पर छूटीं। दंगल के खिताबी मुकाबले में 1 लाख 51 हजार रुपये इनाम की दो-दो कुश्तियां भारत केसरी और मध्यप्रदेश केसरी पहलवानों के बीच लड़ी गईं। दोनों ही कुश्तियां कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर रहीं। वहीं, 1 लाख रुपये इनाम की कुश्ती आरपार होने पर दर्शकों में भारी रोमांच देखने को मिला।
महिला पहलवानों ने भी दिखाया दमखम
दंगल अखाड़े में महिला पहलवानों की भी कुश्तियां आयोजित की गईं।
-
यूपी केसरी, पंजाब केसरी व उत्तराखंड केसरी विजेता नीलम तोमर पहलवान ने प्रयागराज केसरी हर्षिता सिंह पहलवान को मात दी।
-
वहीं ऑल इंडिया मेडलिस्ट ऋचा शर्मा पहलवान और राष्ट्रीय पहलवान श्वेता तोमर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।
महिला पहलवानों की इन कुश्तियों ने दंगल के उत्साह और जोश को दोगुना कर दिया।
दूसरे दिन के प्रमुख मुकाबले
-
₹2100 इनाम की कुश्ती बौबी पहलवान बरी गेट बनाम जगवीर पहलवान अकोला,
रामभरत पहलवान कूमरपुर बनाम अनुज पहलवान बिचपुरी,
पवन पहलवान कूमरपुर बनाम राहुल पहलवान आगरा। -
₹3100 इनाम की कुश्ती छलिया पहलवान अखाड़ा बरी गेट बनाम मोहित पहलवान छपरौली।
-
₹3100 इनाम की कुश्ती केहरी पहलवान कूमरपुर बनाम सोनू पहलवान आगरा, गटुआ पहलवान कोटा बनाम अमित पहलवान सिकन्द्राराऊ, योगी पहलवान बरौली बनाम गोविन्दा पहलवान हरियाणा।
-
₹5100 इनाम की कुश्ती बंटी पहलवान अखाड़ा पवन व्यायामशाला बनाम अंकित पहलवान दिल्ली,
बन्टी पहलवान कूमरपुर बनाम गोलू पहलवान मथुरा,
खूंटा पहलवान बरी गेट बनाम शानू पहलवान आगरा।
इनमें से ज्यादातर कुश्तियां आरपार रहीं और दर्शकों ने जमकर रोमांच का आनंद लिया।
बड़े मुकाबले और नतीजे
-
₹11,000 की कुश्ती गिट्टू पहलवान अटल टाल बनाम सोनू पहलवान कूमरपुर – गिट्टू विजयी।
-
₹51,000 की कुश्ती भीम पहलवान चितावर बनाम तेजवीर पहलवान बघना – बराबर।
-
₹51,000 की कुश्ती मोहित पहलवान पवन व्यायामशाला बनाम पोप सिंह पहलवान अखाड़ा बद्री दिल्ली – बराबर।
-
₹1,00,000 की कुश्ती यूपी केसरी धीरज पहलवान अखाड़ा बरी गेट बनाम शमशेर पहलवान पंजाब – शमशेर विजयी।
-
₹1,51,000 की कुश्ती भारत केसरी रामेश्वर पहलवान सिकन्द्राराऊ बनाम मध्यप्रदेश केसरी गौरव शर्मा – बराबर।
-
₹1,51,000 की दूसरी कुश्ती श्यामवीर पहलवान अखाड़ा हरकेश बनाम अजीत पहलवान कूमरपुर – बराबर।
आयोजन और संयोजन
इस विराट कुश्ती दंगल का आयोजन दंगल संयोजक पं. संदीप शर्मा (हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष व श्री ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष) के संयोजन में तथा दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया के नेतृत्व में किया गया। दंगल स्टेडियम अखाड़ा में देशभर से आए नामी पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेंच दिखाए।
अतिथि एवं पदाधिकारियों का सम्मान
दंगल में मौजूद अतिथियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व व्यापारियों का स्वागत पगड़ी बांधकर, दुपट्टा ओढ़ाकर तथा बड़ी तस्वीर व गदा भेंटकर किया गया।
मुख्य स्वागत और संयोजन में पं. संदीप शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, अनिल सिसोदिया, मदन गोपाल वार्ष्णेय, बृजेश सारस्वत, संतोष शर्मा, अभिषेक रंजन आर्य, अभिषेक अग्रवाल, विकास भारद्वाज, डॉ. ललितेश शर्मा, यवन चौहान, नीरज गौतम, विपुल गौड़, जीतू पहलवान, हरिओम पहलवान आदि शामिल रहे।
विशेष उपस्थिति
दंगल अखाड़े में न्यूज़ 18 चैनल के पॉलिटिकल एडिटर यतेंद्र शर्मा, मुरसान ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, युवा भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया, श्री ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा सहित कई प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे।
रेफरी और कमेंट्री टीम
-
रेफरीशिप: पूरन पहलवान, मुकेश पहलवान, तरूण पहलवान, नवल उस्ताद, विज्जू गुरु।
-
कमेंट्री: कुंजबिहारी शर्मा कुंजी गुरु, सुनील बैनवाल, सोनू गोस्वामी, टीकाराम शर्मा।
जनसमूह और रोमांच
दंगल प्रांगण में उमड़े जनसमूह ने पहलवानों की शानदार मल्लविद्या देखकर जमकर उत्साह प्रकट किया। महिला और पुरुष दोनों वर्गों की कुश्तियों ने दंगल को ऐतिहासिक बना दिया और दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।