हाथरस 01 सितंबर । हरिगढ़ रोड स्थित मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर प्रसादी में शामिल हुये प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के पदाधिकारियों द्वारा मन्दिर के महंत श्री दिनेश गुरू का वंदन कर, पटका पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत प्रसादी ग्रहण की। मन्दिर श्री हनुमानजी जी महाराज नवग्रह पर 21 अगस्त से प्रारम्भ हुई श्री रामकथा के विराम होने पर प्रसादी का आयोजन किया गया। प्रसादी में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर जैन के नेतृत्व में मन्दिर पहुँचकर श्री हनुमानजी महाराज के दर्शन किये। इसके उपरांत क्लब के पदाधिकारीयों संग कोषाध्यक्ष पण्डित ब्रजेश चंद्र मिश्र ने मन्दिर के महंत दिनेश गुरू का वंदन कर ,पटका पहनाकर स्वागत सत्कार किया। क्लब के सभी पदाधिकारियों ने महंत से आर्शीवाद प्राप्त किया।
बता दें कि हरिगढ़ रोड स्थित मन्दिर श्री हनुमान जी महाराज नवग्रह पर ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 श्री महन्त कंचन लाल जी महाराज की अष्टम् पुण्यतिथि के अवसर पर मन्दिर परिसर में भव्य श्री रामकथा का प्रारम्भ 21 अगस्त से हुआ था। 11 दिवसीय श्री रामकथा उत्सव में कथा व्यास गोबर्धन धाम से पधारे पूज्य आचार्य श्री निर्मल दास जी महाराज की अमृतमयी वाणी द्वारा नगरवासियों ने श्री रामकथा का रसपान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रविवार को श्री रामकथा के विराम होने पर भव्य प्रसादी का आयोजन किया गया। नगर की धर्मप्रेमी जनता ने मन्दिर पहुँच कर प्रसादी ग्रहण की। मन्दिर पर उत्सव का माहौल बना रहा। मंदिर परिसर में ही महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया जा रहा था।मन्दिर परिसर में सभी श्री हनुमानजी महाराज की भक्ति में आनन्दित थे वहीँ आसपास का वातावरण राममय बना हुआ था।
प्रसादी कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के अध्यक्ष उमाशंकर जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार, उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता, कोषाध्यक्ष बृजेश चंद्र मिश्र, महामंत्री राजदीप तोमर, मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर, ऑडिटर जिनेन्द्र जैन, मंत्री राहुल शर्मा, उमाकांत पुंढीर, पुलकित जैन, उमाकांत बॉबी, शैलेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में भक्त शामिल हुये।