हाथरस 01 सितंबर । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने जिला कृषि अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारित्ता के साथ हाथरस जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त व निर्धारित दरों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षित प्रतिष्ठानों का विवरण
-
सहकारी समिति, हाथरस जं.
-
समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं आंकिक पंकज कुमार शर्मा उपस्थित मिले।
-
यूरिया 419 बैग व बायो पोटाश 600 बैग स्टॉक मिला, जिसे पॉस मशीन से मिलाया गया।
-
बिक्री पंजिका में किसानों की खतौनी/जोत बही का अंकन न होने पर सचिव को 03 सितम्बर 2025 तक अभिलेख पूर्ण करने के निर्देश।
-
सचिव व आंकिक से स्पष्टीकरण तलब।
-
इफको नेनो डीएपी/यूरिया का प्रचार-प्रसार एवं स्टॉल लगाने के निर्देश।
-
किसानों को “ड्रोन दीदी” के माध्यम से नेनो यूरिया छिड़काव के लिए जागरूक करने पर बल।
-
-
मै. श्रोती ट्रेडर्स, रूहेरी
-
निरीक्षण में फर्म स्वामी पंकज कुमार श्रोती उपस्थित मिले।
-
यूरिया 9 बैग, एनपीके 254 बैग, एमओपी 80 बैग स्टॉक उपलब्ध।
-
उर्वरकों का सही रखरखाव व किसानों की खतौनी/जोत बही तथा मोबाइल नम्बर दर्ज करने के निर्देश।
-
कृषकों को नेनो डीएपी/यूरिया के फायदे बताकर क्रय हेतु प्रेरित करने के निर्देश।
-
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी व सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता को आदेश दिए कि किसानों को बिना टैगिंग के, उचित दरों पर और आसानी से उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराए जाएं।