
हाथरस 01 सितंबर । 114वां विशाल लक्खी राजकीय मेला श्री दाऊजी महाराज में सोमवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। करीब 3 बजे संगीत, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से रिसीवर कैम्प गिर पड़ा और उसके नीचे बैठे कई बच्चे, शिक्षक और आमजन दब गए। मौके पर मौजूद पुलिस व फायर सर्विस टीमों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में घायल दो बच्चियों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत सामान्य बताई। तेज बारिश से मेले के रास्तों पर पानी भर गया। ऐसे में पुलिस लाइन से बड़ी गाड़ियां मंगवाकर बच्चों, अभिभावकों और अन्य लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। प्रशासन ने एहतियातन झूला संचालकों, दुकानदारों और रंगमंच संचालकों को मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक मेला व फायर सर्विस टीम मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और बचाव कार्य की आमजन और बच्चों के परिजनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।








