सिकंदराराऊ 01 सितंबर । नगला जलाल में रविवार को सशक्त बेटी, सुंदर समाज 2025 कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी उदय पुंढीर द्वारा कराया गया, जिसमें पीके इंटर कॉलेज नगला ब्राह्मण सिकंदराराऊ की गत वर्ष की बारहवीं की छात्रा रितू यादव निवासी पुरदिलनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जुपीटर स्कूटी जीती। विद्यालय की डायरेक्टर रंजना कुमार ने छात्रा को पटका एवं पगड़ी पहनाकर, मिठाई खिलाकर सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रेषित की तथा छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डायरेक्टर ने कहा कि वह इसी प्रकार मेहनत करती रहें और जीवन में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपने माता– पिता , परिवार, शहर और विद्यालय का नाम रोशन करती रहें और कहा कि अन्य छात्राओं को भी रितू से प्रेरित होना चाहिए और इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे अपने विचारों और भावों को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक का भी धन्यवाद किया कि जिन्होंने इस मंच के माध्यम से बेटियों के विचारों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रशांत शर्मा, ब्रजेश कुमार शर्मा, संध्या जादौन, संजय यादव, दिव्या माहेश्वरी, दीपक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।