नई दिल्ली 31 अगस्त । अमेरिका के नए कस्टम नियमों की अस्पष्टता के चलते इंडिया पोस्ट ने अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवाओं की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है। अब न तो पत्र, न दस्तावेज और न ही गिफ्ट आइटम अमेरिका भेजे जा सकेंगे। पहले केवल 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के गिफ्ट आइटम की बुकिंग पर रोक थी, लेकिन अब एयरलाइंस ने पार्सल ले जाने से भी मना कर दिया है। डाक विभाग ने कहा कि जब तक नियमों को लेकर स्पष्टता नहीं आती, सेवाएं बंद रहेंगी।
बुक हो चुके पार्सल पर राहत
डाक विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन ग्राहकों का सामान पहले ही बुक हो चुका है लेकिन भेजा नहीं जा सका है, उनका पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। विभाग का कहना है कि वह स्थिति पर नज़र रखे हुए है और जैसे ही समाधान मिलेगा, सेवाएं फिर शुरू की जाएंगी।
ट्रंप प्रशासन के फैसले से शुरू हुई समस्या
दरअसल, 30 जुलाई को ट्रंप प्रशासन ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया था जिसके तहत 29 अगस्त से 100 डॉलर से अधिक मूल्य के सामान पर कस्टम ड्यूटी अनिवार्य कर दी गई। साथ ही ड्यूटी वसूली की जिम्मेदारी कैरियर्स और क्वालिफाइड पार्टीज को दी गई। 15 अगस्त को अमेरिकी कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने दिशा-निर्देश तो जारी किए, लेकिन इसमें क्वालिफाइड पार्टीज की नियुक्ति और ड्यूटी वसूली की तकनीकी प्रक्रिया स्पष्ट नहीं की गई। इसी वजह से एयरलाइंस ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए पार्सल ले जाने से मना कर दिया।