सिकंदराराऊ 31 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना सिकन्दराराऊ पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गांव छैकुंरा के पास खेतों के समीप दबिश देकर अभियुक्त नेपाल सिंह उर्फ नेपाली पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम छैकुंरा को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध बंदूक 12 बोर तथा 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिकन्दराराऊ में मु.अ.सं. 370/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।