हाथरस 31 अगस्त । सितंबर माह में होने वाले हाथरस T20 कप की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। रविवार सुबह टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में भव्य आक्शन (नीलामी) का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों को नीलामी के माध्यम से 13-13 खिलाड़ी दिए गए। प्रत्येक टीम को खिलाड़ियों की खरीदारी के लिए 10 हजार प्वाइंट्स निर्धारित किए गए थे। सभी टीमों के कप्तान पहले ही घोषित हो चुके थे।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें होंगी —
एस वॉरियर्स, आरएस वॉरियर्स, राजपूत राइडर्स, रॉयल स्ट्राइकर्स, रॉयल चैलेंजर्स हाथरस, घातक वॉरियर्स, दबंग खाती खाना और एसपी अकैडमी। इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. मनोज शर्मा, राजेश शर्मा, प्रवीण उपाध्याय, सतीश चौधरी, विकास शर्मा, मुकुल दीक्षित, अजय उपाध्याय, विशाल ठाकुर, दीपक गुप्ता, सौरव चंद्रा, शेखर कश्यप, गोपाल पौनिया, अभिषेक चौधरी और सिद्धार्थ शर्मा शामिल रहे।