हाथरस 30 अगस्त । नगर पालिका द्वारा छह माह पूर्व ग्रामवासियों की समस्या को देखते हुए सरकारी नाली को खुलवाया गया था, लेकिन दबंग लोगों द्वारा खेत में जोत दिए जाने से नाली पूरी तरह खुल नहीं सकी। नतीजा यह हुआ कि ग्रामवासियों के घरों के सामने जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव के कारण बच्चों के गिरने और बीमार पड़ने जैसी घटनाएँ भी सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नगर पालिका ने उस समय नाली को केवल आधा ही खुलवाया था, जिससे समस्या का पूर्ण समाधान नहीं हो पाया। इसके साथ ही गाँव के पोखर पर भी कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिसकी वजह से जल निकासी बाधित है और पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर पालिका में सौंपा है और नाली व पोखर से पानी की निकासी सुनिश्चित कराने की माँग की है, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।