हाथरस 29 अगस्त । आज नगर में श्री अक्रूर जी महाराज की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ घंटाघर स्थित श्री गोविंद भगवान मंदिर से हुआ, जो मुख्य बाजार, नजिहाई, रुई की मंडी, लोहट बाजार, मोती बाजार, नयागंज होते हुए किला गेट स्थित श्री वार्ष्णेय समाज शिविर पर पहुंची। शोभायात्रा का उद्घाटन नीतू वार्ष्णेय धर्मपत्नी विष्णु वार्ष्णेय ने फीता काटकर एवं आरती कर किया। इस अवसर पर उनका प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शिविर की समस्त पदाधिकारी, मंदिर श्री गोविंद भगवान के पदाधिकारी एवं समाज के अनेक संभ्रांतजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष मुकुल आनंद, कातिब ओमप्रकाश वार्ष्णेय, शैलेन्द्र सर्राफ, लक्ष्मी कांत सर्राफ, रंजीत वार्ष्णेय, एडवोकेट तरुण वार्ष्णेय, एडवोकेट विजय वार्ष्णेय स्टील, मनु आनंद वार्ष्णेय, तुषित आनंद, हेमंत वार्ष्णेय, एडवोकेट प्रियांक वार्ष्णेय, राम ललित वार्ष्णेय, दाऊदयाल वार्ष्णेय दऊआ, शिवम वार्ष्णेय हाइडल, देवांशू वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय जेवरी वाले, मयंक वार्ष्णेय अपना वाले, सचिन वार्ष्णेय शीशा वाले, प्रेम मसाले वाले, विजय चंचल सुपाड़ी वाले, रवि वार्ष्णेय बेसन वाले सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
वार्ष्णेय समाज शिविर का उद्घाटन
दाऊजी मेले में शिविर के शुभारंभ के अवसर पर भव्यता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर साक्षी वार्ष्णेय धर्मपत्नी मुकुल आनंद वार्ष्णेय कातिब ने किया। साथ ही आशु वार्ष्णेय धर्मपत्नी रवि वार्ष्णेय बेसन वाले, मुख्य अतिथि ऋचा वार्ष्णेय धर्मपत्नी विजय वार्ष्णेय चंचल सुपाड़ी वाले, विशिष्ट अतिथि ऊषा वार्ष्णेय (पूर्व सभासद, धर्मपत्नी ओमप्रकाश वार्ष्णेय) एवं रिषीवाला धर्मपत्नी मुकेश वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शिविर अध्यक्ष नन्दललित वार्ष्णेय, महामंत्री राजा वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष बॉबी वार्ष्णेय, प्रबंधक लव वार्ष्णेय, लक्ष्य वार्ष्णेय, प्रथम वार्ष्णेय, ललतोश वार्ष्णेय सहित शिविर समिति के पदाधिकारी व समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।