हाथरस 29 अगस्त । सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114वां विशाल राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज 2025 का मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र शासन/ प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ विरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, ब्लॉक प्रमुख मुरसान/हाथरस, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा एवं मा0 जनप्रतिनिधिगणों के साथ फीता काट कर एवं गुब्बारों को हवा में छोडकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ दाऊजी मंदिर पहुंचकर दाऊ बाबा और रेवती मैया के दर्शन किए। इसके पश्चात मेला पांडाल में प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी। मेला पांडाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों का स्वागत पटका पहनाकर और बुके भेटकर किया गया। इस मौके पर सेठ हर चरनदास बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा कस्तूरबा गॉधी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मंत्री सहित, उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिला प्रशासन कि ओर से मेला अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर राज बहादुर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौतम और चतुर सिंह द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी ने मेले के इतिहास के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही, मेले में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों तथा मेले में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकरी दी और कहा कि यह 114वाँ श्री दाऊजी महाराज का लक्खी मेला है। साथ ही प्रदेश सरकार की पहल पर वर्ष 2023 के अंत में इस मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित किया गया। वर्ष 2024 में यह हमारा पहला अधिकृत मेला रहा और वर्तमान में यह दूसरा प्राधिकृत मेला है। आज के इस अवसर पर मे प्रदेश सरकार की ओर से तथा जनपदवासियों की ओर से हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। राजकीय मेला घोषित होने के पश्चात इस मेले की गरिमा और अधिक बढ़ी है। यह मेला 20 दिनों तक आयोजित होता है। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की प्रथम पूजा से इसका शुभारंभ हुआ और आज 29 अगस्त को बल्देव छठ की पूजा एवं आपके कर-कमलों द्वारा उद्घाटन के साथ मेला प्रारम्भ हो रहा है, जो आगामी 17 सितम्बर तक संपन्न होगा। आपके मार्गदर्शन एवं सभी उपस्थित सम्मानित अतिथियों के सहयोग से निश्चित रूप से यह मेला सफल एवं भव्य रूप में संपन्न होगा। हम आशा करते हैं कि जनपदवासी एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालु सभी इस मेले का सुखद अनुभव प्राप्त करेंगे। उन्होंने जनपद वासियो को अधिक से अधिक संख्या में आकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आनंद लेने का आवाहन किया।
प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी के लिए आज का दिन बहुत ही गौरवशाली है। उन्होनें कहा कि लक्खी मेले को राजकीय मेले का गौरव प्राप्त हुआ है। यह जनपद के लिए गर्व की बात है। प्रभारी मंत्री जी ने इस मौके पर कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया ये भी दाऊजी महाराज का ही चमत्कार है उनको भी लगा होगा की मेरे दर्शन के लिए श्रद्धालु और इतने भक्त आते हैं तो उनको और अच्छी सुविधाएं मिले और अच्छे से दर्शन कर सके। इसलिए उन्होंने शायद हमारे मुख्यमंत्री जी के मन में ये बात डाली होगी कि इसे प्रांतीया मेला घोषित करो और ये राजकीय मेला हो गया। हाथरस के अलावा दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मिले और उनको दर्शन सुगमता से करें और आर्शीवाद लें। उन्होने कहा कि ये मेला आज से लगभग 20 दिन चलने वाला है। कितने शुभ दिन होते हैं जब हम गणेश चतुर्थी भी मनाते हैं और गणेश जी की स्तुति करते हैं। बगैर उनकी स्तुति के कोई काम सफल नहीं होता है ऐसी मान्यता है। परसों ही गणपति बप्पा रखे गए हैं और आज दाऊजी महाराज जी मेला का शुभारंभ कर रहे हैं ये बड़ी शुभ घड़ी है। जो मेले की सार्थकता को पूरा कर सके। इस मौके पर उन्होंने काका हाथरसी को भी याद किया। मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। हम निरंतर कामों में लगे रहते है मेला ही एक मात्र ऐसा स्थान है जो हमें अपनी ओर आकर्षित करते हैं। हम सारा तनाव भूल के कभी झूला झूलते हैं, तो कभी चाट पाकोड़े खाते हैं। मेले में रसियां/नौटंकी/दॅगल और जैसे पंजाबी दरबार, विचार गोष्ठिया, बाबा भीमराव अंबेडकर की गोष्ठी आदि का आयोजन होंगे। मेला एक सामूहिक मेल का पर्व है जो हम सबको जोड़ता है। उन्होने कहा कि मुझे पता चला की यहां पर मजार भी है जो हम सब को भाईचारे का संदेश देती है। लगातार 114 वर्षाे से हम ये मेला मना रहे हैं लेकिन आज तक कोई दंगा नहीं हुआ है कोई ऐसी बात नहीं हुई जिसके कारण हिंदू और मुस्लिम आपस में लड़े हो ये भाईचारे का भी मेला है। उन्होंने कहा कि बचपन में हम भी मेले में आते थे और झूला झूलते थे सहेलियों से मिलते थे जो भी रिश्तेदार आते थे उनसे भी मिलते थे। हमें भूलना नहीं है इन्हें लगातर निरंतर जीवंत बनाए रखना है। हमारे बच्चे भी कैसे मेला को जाने और हमारी आगे आने वाली पीढ़ी की कैसे मेला को जाने इसकी चिंता हमें और आपको मिलकर करनी है और परम्परा को जीवंत रखना है। इस मौके उन्होने सभी को मेला की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा उपाध्याय, विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ विरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी ने 114वाँ श्री दाऊजी महाराज का लक्खी मेला के सम्बन्ध में विचार और यादों को साझा किया। उन्होने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि यह मेला निरंतर 114 वर्षों से सफलता के साथ आयोजित हो रहा है। हाथरस और उसके आसपास के क्षेत्रों से तो श्रद्धालु एवं दर्शक आते ही हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कलाकार, पहलवान, साहित्यकार और अन्य प्रतिभाशाली लोग भी बड़ी संख्या में यहां भाग लेने आते हैं। उन्होने कहा कि मुझे स्मरण है कि इस मेले में आया करते थे। मेला वास्तव में एक मिलन केंद्र होता है। जैसे विश्व प्रसिद्ध कुल्लू का दशहरा मेला लोगों के मिलने-जुलने का माध्यम बनता है, उसी प्रकार यह मेला भी बरसों बाद लोगों के पुनः मिलने का अवसर प्रदान करता है। यहां पहलवानों का दंगल होगा, जिसमें विभिन्न राज्यों से पहलवान आएंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यहां संगीत सम्मेलन, कवि सम्मेलन तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। यह मेला हमारे मनोरंजन का साधन तो है ही, साथ ही हमारी इतिहास, धरोहर और पहचान से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की पूरी टीम को बधाई दी उन्होंने इस मेले के आयोजन का दायित्व अत्यंत व्यवस्थित ढंग से संभाला है। मुझे विश्वास है कि उनके प्रयास इस मेले को और अधिक ऊँचाई प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने दॅगल का उद्वघाटन किया और कहा कि स्वास्थ्य के लिए खेल भी कितने आवश्यक हैं। प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया अभियान जो चलाया है ये दंगल उसी का प्रतीक है। दॅगल मे अनेक राज्यों के पहलवान आएंगे। पहलवानों मैं आपस मे प्रतिस्पर्धा होगी, कोई जीतेगा तो कोई नहीं जीतेगा। जो जीतेगा उसे मैं अभी से एग्रिम बधाई दे रही हूं और जो नहीं जीतेगा वो अगली बर जीतेगा उसको भी बधाई दी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, जिला अध्यक्ष रवी सारस्वत, मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित, अपर जिलाधिकारी डा बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार बंधु, शहर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।