हाथरस 29 अगस्त । हॉकी के विश्व प्रसिद्ध जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा 29 से 31 अगस्त 2025 तक होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं व वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का उद्घाटन, जनपद हाथरस के सांसद अनुप प्रधान बाल्मिकि द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही सभी अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, जिला अध्यक्ष भाजपा शरद महेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू, संदीप जादौन, के.के. दीक्षित, श्याम सुंदर राणा, भुवनेश उपाध्याय, काशी नरेश यादव, मोहन सिंह आर्य एवं खिलाड़ियों द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित द्वारा मुख्य अतिथि सांसद श्री अनुप प्रधान जी का बुके देकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया, तथा श्री मोहन सिंह जी द्वारा सीडीओ साहब का तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी का उद्बोधन का सजीव प्रसारण टेलीविज़न स्क्रीन पर दिखाया गया एवं सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों द्वारा फिट इंडिया शपथ ग्रहण की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा स्टेडियम में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं हॉकी खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया।प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें रेफरी के रूप में रमेश पांडेय, निर्भय वर्मा, राजू पांडेय, विवेक गुप्ता, मनोज राणा, सुजी यादव, अंसार अहमद, सीमा सागर, चांदनी एवं स्मृता सिंह ने अपना योगदान दिया।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब ने SSDPS को 6-0 से हराकर जीता। दूसरा सेमीफाइनल के.एल. जैन इंटर कॉलेज ए टीम और के.एल. जैन इंटर कॉलेज बी टीम के बीच खेला गया, जिसमें ए टीम 7-5 गोल के स्कोर से विजयी रही। फाइनल मैच के.एल. जैन इंटर कॉलेज ए टीम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब सासनी के बीच खेला गया। जिसमें के.एल. जैन इंटर कॉलेज ए टीम ने 9-6 गोल के अंतर से विजय प्राप्त की तथा उपविजेता टीम महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब सासनी रही। खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण दिनांक 31/08/2025 को समापन समारोह में किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री पी.एन. दीक्षित जी के मार्गदर्शन में काशी नरेश यादव द्वारा किया गया।