हाथरस 29 अगस्त । दसलक्षण महापर्व के दूसरे दिन भी मथुरा सिद्ध क्षेत्र मथुरा चौरासी से आये पंडित सार्थक जैन शास्त्री के निर्देशन में जैन मंदिरों में अभिषेक, शाँति धारा पूजन विधान आरती ,प्रवचन और प्रतियोगिताये हुई थी। हलवाई खाना स्थित श्री पार्श्वनाथ पंचायती दिगम्बर जैन मंदिर,में रात्रि में एक मिनिट प्रतियोगिता में बच्चों व महिलाओं ने सँगीत के साथ धूम मचायी। नयागंज स्थिति नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भक्ताम्बर पाठ प्रतियोगिता में महिला पुरुषों ने भाग लिया था। श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर,में शुक्रवार को शाँति धारा की बोली श्री जैन नव युवक सभा अध्यक्ष उमा शंकर जैन, पुलकित जैन द्वितीय बोली दिवियनशू जैन ,आरती की बोली दृढ़मति महिला मंडल की वंदिता जैन ममता जैन ने ली थी । हलवाई खाना स्थित श्री चंद्र प्रभु जैन चैत्यालय मंदिर, नयाबांस स्थित चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सहित सभी जैन मंदिरों में पूजा अर्चना व जिनेंद्र देव के दर्शन करने वाले महिला-पुरूष व बच्चो की भारी भीड़ उमड़ती रही। आज से 10 दिनों मे तक मंदिरों विषय कार्यक्रम होंगे। । इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन,अनिल जैन गुड्डू राकेश जैन राज कुमार जैन लोहिया,संदीप जैन कमलेश जैन लाल वाले, सुधीर जैन अमित जैन अनूप जैन, सुमित जैन, सुभाष चंद्र जैन, मुकेश जैन, विजय जैन लोहिया सुरेश चंद जैन लोहिया मनोज जैन अतुल जैन एडवोकेट मयंक जैन मनु जैन अरूण जैन अनिल जैन , संजीव जैन भूरा, विवेक जैन, कपिल जैन चूरन वाले, सौरभ जैन रानू, जितेंद्र जैन, गगन जैन, राजा जैन, धर्मेंद्र जैन, संजीव जैन सूत वाले, अनूप जैन सूत वाले, राजेश जैन,अखिलेश जैन मनीष, रतन जैन, श्वेतांक जैन, तन्नू जैन, उमेश चंद जैन, संजीव जैन,जिनेंद्र जैन सिंपल, अतुल जैन वसुंधारा, आशीष जैन मोनू, ऋषभ जै, धीरज जैन रिंक, अनूप जैन सूत वाले, दिव्यांशु जैन, संभव जैन, सम्यक जैन, अरविंद जैन, मनीष जैन, टॉफी, नितिन जैन, तुषार जैन, राहुल जैन बैटरी पंकज जैन ट्रंक हिमांशु जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।