Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 29 अगस्त । ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114वें महोत्सव में आज से शुरू हुए अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के शुभारंभ से पूर्व श्री हनुमान जी महाराज की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा परंपरागत रूप से अखाड़ा अटल टाल बगीची से श्री हनुमान जी महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना कर पूरे शहर में निकाली गई। शोभायात्रा का पूरे शहर भर में लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान दंगल संयोजक पंडित संदीप शर्मा एवं दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया एवं पूरी दंगल कमेटी का जोरदार स्वागत व सम्मान किया गया।

ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114वें महोत्सव में आज से शुरू हुए अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के शुभारंभ से पूर्व परंपरागत रूप से शोभायात्रा निकाली गई। मेला श्री दाऊजी महाराज में होने वाले विशाल दंगल के शुभारंभ से पूर्व शहर में हनुमान जी महाराज की शोभायात्रा अटल टाल बगीची से प्रारंभ होकर शहर में बैंड-बाजों के साथ गौशाला रोड, भूरापीर चौराहा, मेंडू गेट चौराहा, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, क्रांति चौक, गुड़ियाई बाजार, नयागंज, जामा मस्जिद चौराहा होते हुए दंगल प्रांगण पर पहुंची। यहां दंगल अखाड़े में दंगल संयोजक पं. संदीप शर्मा, दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया द्वारा हनुमान जी को अखाड़े में विराजमान कर उनकी पूजा-अर्चना की गई और भोग लगाया गया। तदुपरान्त दंगल परंपरा से जुड़े उस्ताद खलीफाओं का स्वागत व सम्मान किया गया।

विशाल दंगल शोभायात्रा में जहां बैंड-बाजे की धुन पर सुंदर भजनों पर सभी भक्तजन झूमते हुए चल रहे थे, वहीं शोभायात्रा में 100 से अधिक गदाधारी पहलवान और शहर के भारी संख्या में दंगल प्रेमी लोग शामिल थे। शोभायात्रा में हनुमान जी महाराज रथ पर सवार होकर चल रहे थे और शहरभर में जगह-जगह पर दंगल संयोजक पंडित संदीप शर्मा व दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया एवं पूरी दंगल कमेटी का दंगल प्रेमियों द्वारा फूलमालाओं से लादकर व पगड़ी-दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। जगह-जगह पर आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा भी की गई।

श्री हनुमान जी की विशाल शोभायात्रा में दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष व श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा, दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडेय, जिला पंचायत सदस्य शैलू पहलवान, दंगल निर्देशक अनिल सिसोदिया, दंगल सह संयोजक मदन गोपाल वार्ष्णेय रेडीमेड वाले व बृजेश सारस्वत, स्वागत अध्यक्ष संतोष शर्मा कॉलोनाइजर, दंगल सह स्वागत अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, दंगल कोषाध्यक्ष युवन चौहान, मीडिया प्रभारी विकास भारद्वाज, सह मीडिया प्रभारी डॉ. ललितेश शर्मा, व्यवस्थापक विपुल गौड़, अंकित पहलवान, जीतू पहलवान, व्यवस्था समिति के सुधीर पचौरी युवा सक्रिय नेता, सुभाष उपाध्याय पूर्व मुख्य संयोजक श्री ब्राह्मण महासभा, नीरज गौतम, प्रदीप शर्मा, ठा. तेजपाल सिंह, हरिओम पहलवान, सौरभ शर्मा (आरटीओ), रजत चौधरी, मुकेश शर्मा नेताजी, विजुआ पंडित, योगेश शर्मा, अमन कौशिक, सौरभ वर्मा, गौरव सिसोदिया आदि शोभायात्रा में शामिल थे।

हनुमान जी महाराज की विशाल शोभायात्रा का शहर में प्रेमप्रकाश शर्मा पागल गुरु, सुरेश अग्रवाल, राहुल गुप्ता, तरुण पंकज, मोहित बघेल, पंकज पलावत, प्रशांत मिश्र, यश शर्मा, पार्थ गौतम, नवनीत गौतम, शुभम शर्मा, दीनू पंडित, प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र पहलवान, संजय अग्रवाल, राम अवतार दीक्षित, शिवम शर्मा, सुनीत आर्य, कृष्ण यादव, गौरव गुप्ता, रवि वार्ष्णेय, लोकेश अग्रवाल, प्रदीप तरुण, दीपक गुप्ता, संजीव आंधीवाल, सुनील वर्मा, गिर्राज किशोर गुप्ता गुड़ वाले, आनंद कुमार गुप्ता, संजय अग्रवाल, विष्णु बाबू, ईशान गुप्ता, सुमित अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, कालीचरण अग्रवाल, योगेश वार्ष्णेय, बॉबी वार्ष्णेय आटा वाले, वैभव गौतम, अनुज गौतम, टीकाराम शर्मा, विष्णु गौतम, अर्जुन पंडित, गोपाल शर्मा, दाऊदयाल अग्रवाल, टी.एन. शर्मा, अरुण कुमार मोंटू, मुख्य ग्रंथी मीत, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार हरबंस सिंह, अविनाश अरोड़ा, अनिल गुलाटी, शौकी भाई, विजय भाटिया, सचिन ग्रोवर, नरेंद्र दुआ, नरेंद्र ग्रोवर, बल्ले भाई, रानू पंडित, शैलू पहलवान, मुकेश पहलवान, मुकेश सविता, सुग्रीव पंडित, रमन बिहारी शर्मा, ललितेश गुप्ता, कैलाश वार्ष्णेय, चैतन्य उपाध्याय, रामगोपाल कुशवाहा, प्रदीप गौड़, हिमांशु भारद्वाज आदि तमाम लोग शामिल थे।

दंगल अखाड़े में रैफरीशिप मुकेश पहलवान, पूरन पहलवान, करन पहलवान, नवल उस्ताद, विरजू गुरु द्वारा की जा रही है। उस्ताद खलीफाओं के अलावा दिनेश गुरु, किशन लाल शर्मा, लक्ष्य पहलवान आदि स्वागत का सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page