हाथरस 29 अगस्त । सरस्वती महाविद्यालय हाथरस में फिजिकल एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (PEFI), खेल मंत्रालय एवं राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ के दिशा-निर्देश पर स्किपिंग रोप प्रतियोगिता और “खेल शक्ति के माध्यम से एक स्वस्थ, समावेशी और सक्रिय भारत निर्माण के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृदुल दीक्षित द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शिक्षकों द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रतियोगिताओं से पहले सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित शपथ दिलाई गई।
स्किपिंग रोप प्रतियोगिता के परिणाम
- छात्रा वर्ग : प्रथम – संघमित्रा मौर्य, द्वितीय – रितु भास्कर, तृतीय – गीता
- छात्र वर्ग : प्रथम – जय शर्मा, द्वितीय – फरमान, तृतीय – गौतम
निबंध प्रतियोगिता के परिणाम
- छात्रा वर्ग : प्रथम – निधि वर्मा, द्वितीय – मानसी शर्मा, तृतीय – लवी वार्ष्णेय
- छात्र वर्ग : प्रथम – सुमित कुमार माहौर, द्वितीय – विकास सिंह, तृतीय – अभिषेक गौतम
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मृदुल दीक्षित ने सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। विशेष बात यह रही कि महाविद्यालय के शिक्षकगण – डॉ. राकेश बाबू चौधरी, डॉ. फोजिया सिद्दीकी, श्री राजकुमार, श्री गोपेश सिंह और श्री आलोक कुमार ने भी स्किपिंग रोप प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. (कैप्टन) डॉ. स्वतेंद्र सिंह ने किया। सफल आयोजन पर PEFI के महासचिव डॉ. पीयूष जैन और उप-चैप्टर की सचिव नंदिनी रावत ने महाविद्यालय को बधाई दी। इस अवसर पर भानु सिंह, पवन पाठक, दिलीप यादव, प्रमोद, आदित्य और हर्ष सहित अनेक शिक्षक-छात्र मौजूद रहे।