Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 29 अगस्त । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मोती बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित कर उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा। इस दौरान जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने आरोप लगाया कि योगी सरकार के आठ सालों में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और यूपी “अपराध प्रदेश” बन गया है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश का कोई भी जनपद ऐसा नहीं है, जहां जघन्य अपराध न हो रहे हों। आरोप लगाया कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है और सत्ताधारी नेता सरकारी अधिकारियों तथा आम जनता के साथ खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।

हाथरस जनपद का जिक्र करते हुए उपाध्याय ने कहा कि बीते एक-दो माह में ही हत्या, लूट, डकैती, साइबर ठगी, महिला व दलित उत्पीड़न जैसी घटनाओं की भरमार हुई है, जिससे साफ है कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है। आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है और भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देने की मांग की। प्रेसवार्ता में प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा, अशोक गुप्ता, पंडित ब्रह्मदेव शर्मा, रामकुमार सारस्वत, संजीव आंधीवाल, अवधेश बक्शी, अजीत गोस्वामी, ठाकुर कपिल सिंह, प्रभाशंकर शर्मा, जेपी पांडेय, देवेंद्र शर्मा, शशांक पचौरी एडवोकेट, गोविंद चतुर्वेदी, छितर्मल शर्मा, भूपेंद्र शर्मा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page