हाथरस 29 अगस्त । श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के दिशा-निर्देशन में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस, हर गली हर मैदान, खेल खेले हिंदुस्तान और खेले भी
खिलाएं भी’ जैसे जोशपूर्ण थीम के साथ बहुत हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर उनके योगदान को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम का प्रारंभ मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए किया गया। तत्पश्चात् प्राचार्या द्वारा सभी को शपथ ग्रहण कराया गया। प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में बताया कि खेल से हमारा शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है। साथ ही हमारे अंदर टीम भावना, आत्मविश्वास और अनुशासन विकसित होता है। अतः आप सभी को अपने जीवन में पढ़ाई के साथ खेल को भी अवश्य शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय में रस्साकशी और रस्सीकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रस्सीकूद में बी. ए. पंचम सत्र की छात्राएं विजेता रहीं। बी. ए. तृतीय सत्र की छात्राएं उपविजेता रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. बरखा भारद्वाज, डॉ. शशि, डॉ. प्रियंका सरोज, कु. रेशमा देवी, डॉ. अंजू चौधरी, डॉ. वर्षिका गुप्ता और श्री भूपेन्द्रलाल का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।