हाथरस 28 अगस्त । कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नगला अदू निवासी 40 वर्षीय दयावती पत्नी शंकरलाल रात को अपने बच्चों के साथ चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोगों के होश उड़ गए। महिला को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज दिया गया। परिजन महिला को सुबह करीब छह बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अलीगढ़ रेफर किया गया। अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही महिला की रास्ते में मौत हो गई।
वहीं कोतवाली चंदपा क्षेत्र के बाईपास रोड कपूरा चौराहा निवासी 33 वर्षीय सीमा पत्नी ओमप्रकाश को घर में काम करते वक्त सांप ने डस दिया। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से महिला को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।