सिकंदराराऊ (हसायन) 28 अगस्त । हाथरस जिले के विकासखंड हसायन क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसई बावस में पिछले 14 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। गांव में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क के पास अपने आवास पर क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं दलित दिव्यांग जनप्रतिनिधि संजय कुमार जाटव अपनी गर्भवती पत्नी शीतल के साथ बैठकर छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। संजय जाटव का आरोप है कि ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया। उनका कहना है कि ब्लॉक हसायन में क्षेत्र पंचायत निधि और मनरेगा के तहत हुए कई कार्यों में भ्रष्टाचार, फर्जी भुगतान और नियम विरुद्ध ठेकेदारी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहीद स्मारक को तोड़कर नए टेंडर कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, प्याऊ और तालाबों के कार्यों में फर्जी एम.बी. कर करोड़ों का भुगतान कर दिया गया, और ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ की सांठगांठ से रोजगार सेवक अमित कुमार उर्फ बंटी शर्मा के परिजनों के नाम पर जीएसटी में फर्म पंजीकृत कर बड़े पैमाने पर भुगतान किया गया।
संजय जाटव ने कहा कि दलित और दिव्यांग होने के कारण उनकी शिकायतों को दबाया जा रहा है और प्रशासन लीपापोती कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि धरने के दौरान यदि उनके या उनकी गर्भवती पत्नी के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, सीडीओ, डीडीओ और बीडीओ हसायन की होगी। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा ने कहा कि “संजय जाटव की अधिकांश शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। हालांकि उनकी मुख्य मांग – ब्लॉक एकाउंटेंट को हटाने का अधिकार उच्च अधिकारियों के पास है, हमारे स्तर पर नहीं।” धरना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है और लोग संजय जाटव की आवाज को समर्थन दे रहे हैं। फिलहाल, धरना प्रदर्शन 14वें दिन भी जारी है।