हाथरस 28 अगस्त । हाथरस में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व थाना हाथरस गेट पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए मोबाइल झपट्टामार गिरोह के दो शातिर अपराधियों धीरज पुत्र लखमी निवासी नगला सिघी थाना हाथरस गेट तथा विक्रम पुत्र कृष्णा निवासी जोगिया थाना हाथरस गेट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, जो राह चलते लोगों से छीने गए थे, तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। गौरतलब है कि तीन अगस्त को गाँधी पार्क तिराहे के पास एक युवती से मोबाइल झपटने की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत पर थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देश पर एसओजी व थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपने अपराध कबूल करते हुए बताया कि वे मजदूरी का कार्य करते हैं, लेकिन अपने शौक पूरे करने के लिए पैसों की आवश्यकता होने पर मोबाइल झपटने लगे। आरोपियों ने स्वीकार किया कि तीन अगस्त को उन्होंने एक युवती से मोबाइल छीना था, जबकि शेष चार मोबाइल फोन उन्होंने हाथरस शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से झपट्टामार कर हासिल किए थे। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच कर रही है, जिससे और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है। इस सराहनीय सफलता में थाना हाथरस गेट के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी व एसओजी प्रभारी धीरज गौतम अपनी टीमों सहित शामिल रहे। पुलिस की इस कार्यवाही से न केवल झपट्टामार गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि आमजन में भी कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।