
हाथरस 28 अगस्त । जिला सेवायोजन कार्यालय हाथरस द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला दिनांक 30 अगस्त 2025 (शनिवार) को आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सर्मिशटा आहूजा प्राइवेट आईटीआई, परसारा हाथरस में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस रोजगार मेले में कुल 10 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग 250 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी (आयु सीमा 18 से 40 वर्ष) भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि, दो फोटो एवं बायोडाटा लेकर आना अनिवार्य होगा।ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को पोर्टल पर Signup/Login कर “Jobseeker” विकल्प चुनना होगा, व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा, अनुभव व स्किल्स भरकर दस्तावेज़ अपलोड करना होगा। सफलतापूर्वक आवेदन पूरा करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा, जिससे अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे।