हाथरस 28 अगस्त । किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी हाथरस के अध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई दुकानदार किसानों को DAP खाद कंट्रोल रेट से अधिक मूल्य पर बेचता है या उनसे जबरन लगेज/अन्य सामान खरीदने के लिए दबाव डालता है, तो इसकी तत्काल जानकारी उन्हें दें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी दुकान पर खाद उपलब्ध होते हुए भी किसानों से अवैध वसूली की जा रही है, तो वे स्वयं आगे आकर किसानों को उसी दुकान से कंट्रोल रेट पर खाद उपलब्ध कराएँगे।
उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के शोषण को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों के साथ अन्याय हुआ तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा।श्री उपाध्याय ने किसानों से अपील की कि वे डरने या दबने की बजाय सीधे उनसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र : 9758333088