हाथरस 26 अगस्त । विश्व हिंदू परिषद नगर हाथरस द्वारा आज मंदिर हाथरसी माता रोड पर दाऊदयाल वर्मा नगर सहमंत्री के निवास पर दाऊजी मेले के कार्यक्रमों के संयोजकों के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथि राजेश सिंह गुड्डू सांसद प्रतिनिधि, प्रेमचंद वर्मा कार्यक्रम संरक्षक, संजय गर्ग नगर अध्यक्ष, अभिषेक रंजन आर्य प्रांत उपाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच एवं दाऊदयाल वर्मा द्वारा भगवान श्री राम की छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मंचासीन अतिथि राजेश सिंह गुड्डू एवं प्रेमचंद वर्मा संजय गर्ग ने संयोजकों का सम्मान करते हुए कहा कि हमें गर्व है के हमारे गांव मेला की परंपरा को संयोजक बहुत निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का समर्पण रूप से कार्य करते हैं और मंदिर दाऊजी लीला की ख्याति को और अधिक बढ़ते हुए सनातन धर्म और हिंदुत्व को मजबूती प्रदान करते हैं। सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों से जात-पात ऊच- नीच को समाप्त करने के लक्ष्य में और समरसता प्रदान करने में सदैव अग्रणी रहेंगे। उन्होंने कहा मेला रथ यात्रा और धार्मिक आयोजन ऑन से सदैव हिंदुओं को बल मिलता रहेगा। सदैव एक रहना है एकता बनाए रखना है और हिंदुत्व की रक्षा भी करनी है।
अतिथियों द्वारा लगभग डेढ़ दर्जन कार्यक्रम आयोजकों को अंग वस्त्र और भगवान की छवि चित्र भेंट कर सम्मानित किया, जिसमें प्रमुख रूप से संदीप शर्मा दंगल संयोजक, अंकित गोड़ पंजाबी दरबार, विकास भारद्वाज लाफ्टर शो, प्रमोद देहलवी देवी जागरण, अनिल गुप्ता कृषि गोष्ठी, वी.के. भावना एक रात कन्हैया के साथ, उपेंद्र झा गजल गायकी ,ताराचंद माहेश्वरी संगीत नृत्य गायन, मोहन वाष्णंऐ बाद विवाद प्रतियोगिता, गणेश जी वशिष्ठ धर्म सम्मेलन, विकास शर्मा युवा सम्मेलन, भूपेंद्र शर्मा योगी महाराज जी संगोष्ठी आज उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र वर्मा (दाऊ) नगर सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने सभी का आभार प्रकट किया। प्रवीण खंडेलवाल जिला मंत्री द्वारा विश्व हिंदू परिषद के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहिना कर अभिनंदन किया और निरंतर हिंदुत्व के कार्य करने के लिए आवाहन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल, जिला उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से महेश वर्मा जिला समरसता प्रमुख, मनोज वार्ष्णेय जिला सहसमरसता प्रमुख, अमरदीप जिला संयोजक, तरुण शर्मा, नैतिक शर्मा, गौरव प्रजापति, अनमोल अग्निहोत्री, चेतन यादव, भूपेंद्र शर्मा, मनोज द्विवेदी, एडवोकेट अतुल आंधिवाल रहे।