हाथरस 26 अगस्त । दाऊजी महाराज के लख्खी मेले का शुभारंभ भाद्रपद शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी शुभ संवत 2082 तदनुसार 27 अगस्त 2025 को श्री वेद भगवान की शोभा यात्रा का प्रथम निमंत्रण पत्र जिलाधिकारी मेला रिसीवर राहुल पांडे को भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीय को परंपरा अनुसार विधि-विधान के साथ दे दिया गया। प्रतिनिधि मंडल द्वारा वह पत्र एसडीएम सदर मेला मजिस्ट्रेट राज बहादुर सिंह को दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में जाकर विधि-विधान के साथ मंत्र उच्चारण के साथ श्री भगवान की प्रसादी पीत पटिका श्री वेद भगवान का प्रतीक चिन्ह आशीर्वाद स्वरुप आपके निर्देशन में दाऊजी महाराज का मेला 2025 निर्विघ्न संपूर्ण होगा, ऐसा दाऊजी महाराज का आशीर्वाद है।
श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा किला स्थित श्री वेद भगवान शिविर पर मेला श्री दाऊजी महाराज पुलिस प्रभारी मणिकांत शर्मा व सहयोगियों का सम्मान किया तथा पुलिस अधीक्षक के पत्र की प्रतिलिपि तथा निमंत्रण पत्र दिया। संध्या को श्री वेद भगवान शोभायात्रा का निमंत्रण पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, चिराग उपाध्याय को विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ वेद भगवान की प्रसादी स्वरूप पीत पटिका व अंग वस्त्र आशीर्वाद स्वरुप डॉ जितेंद्र स्वरुप शर्मा “फौजी” पंडित बागीष कुमार शर्मा, बृजेश वशिष्ठ ,व्यवस्थापक, पं सत्येंद्र स्वरुप शर्मा फौजी आदि की उपस्थिति में निमंत्रण पत्र दिया।