हाथरस 26 अगस्त । श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के तत्वाधान में होली गली स्थिति चमत्कारी श्री गणेश मंदिर पर श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मंदिर का 23 वाँ स्थापना दिवस हर्षउल्लास एव भक्ति भाव के साथ मनाया जायेगा। श्री गणेश सेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष मनीष कूलवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि श्री गणेश की महाराज मंदिर कीवार्षिक उत्सव प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी को मनाया जाता है ।इस वर्ष भी 23 वाँ स्थापना दिवस 27 अगस्त को धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर पर आयोजित श्री गणेश उत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मन्दिर पर प्रातः 9 बजे श्री गणेशजी महाराज का महाभिषेक किया जायेगा। सायं 7 बजे से अलौकिक फूलबंगला एव छप्पन भोग सायं 7:15 बजे महाआरती की जायेगी। सायं 7:30 बजे से प्रसादी वितरण किया जायेगा। रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी रवि चौहान भट्टे वाले एवँ फोकस अल्ट्रासाउण्ड के संचालक प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकास शर्मा द्वारा किया जायेगा। आयोजन कमेटी द्वारा उत्सव को भव्य बनाने के लिये तैयारियों में जुटे हुये है। मंदिर को आकर्षक लाइटों से भी सजाया जा रहा है। छप्पन भोग बनाये जा रहे है वहीँ भजन संध्या के लिये प्रख्यात भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है। सभी धर्मप्रेमी जनता से श्री गणेश भगवान के भव्य एवँ अलौकिक फूलबंगला दर्शन कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है। गणेश उत्सव की व्यवस्था में श्री गणेश मित्र मंडल के अध्यक्ष मनीष कूलवाल, कोषाध्यक्ष सन्जू भगत, महामंत्री श्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रशान्त वर्मा, सह कोषाध्यक्ष रवि वर्मा फोटो वाले ,संयोजक कपिल अग्रवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल मटरुमल, मंत्री लखन गुप्ता, उपाध्यक्ष लोकेश वर्मा, संरक्षक बन्दी अग्रवाल, सह महामंत्री मोहन वर्मा, मंत्री दिवाकर वर्मा, मंत्री राजेश वर्मा रेवाड़ी, मंत्री देवेश पंडित आदि जुटे हुये है।