हाथरस 26 अगस्त । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी डॉ. प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आज बागला हॉस्पिटल, हाथरस स्थित ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर को विश्वबंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक बहिन अंजुला माहौर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मंजीत सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण भारती तथा संयोजिका बीके शांता बहिन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। “ज्योति से ज्योति जगाते चलो” की मधुर ध्वनि ने वातावरण को भावमय बना दिया। ब्रहमाकुमारी बहनों और ब्रहमावत्सों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान में भाग लिया, जिसकी शुरुआत ब्रहमाकुमारी बहनों द्वारा की गई। सेल्फी पॉइंट पर प्रतिभागियों ने उत्सव की स्मृतियों को संजोया। पूरे आयोजन में सेवा और भाईचारे की भावना स्पष्ट रूप से झलकती रही। दादी डॉ. प्रकाशमणि जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अतिथियों ने उनके कार्यों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि उनके नेतृत्व में ब्रह्माकुमारी संगठन की सेवाएं दो देशों से बढ़कर 144 देशों तक पहुँचीं।
कार्यक्रम संचालन में सहयोगी
बीके मीना, बीके दुर्गेश, बीके नीतू, बीके उमा, बीके श्वेता, वंदना, मोहिनी, सृष्टि, अस्मिता, गुंजन, गजेन्द्र भाई, राजेश शर्मा, दाऊदयाल अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, जीतू पहलवान व अन्य ब्रहमावत्सों का विशेष योगदान रहा।
ब्लड बैंक टीम
डॉ. आर.वी. दुबे के नेतृत्व में कमलेश कुमार, गोपाल, सिमरन, रिचा, विमलेश, कृपाशंकर, अनिल, शमशेर खान ने सेवा भावना के साथ कार्य किया।