Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 26 अगस्त । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत जनपद हाथरस में एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में प्रभावी पैरवी और मॉनिटरिंग सेल की सतत निगरानी के चलते गैरइरादतन हत्या के एक मामले में आरोपी को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। घटना से जुड़ी जानकारी के अनुसार, थाना चन्दपा पर वर्ष 2019 में मु0अ0सं0 49/2019 धारा 323, 304 भादवि के अंतर्गत अभियोग सचिन पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी सोना का बांस, थाना खदौली, जनपद आगरा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। विवेचना अधिकारियों द्वारा तत्परता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से जांच पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा इस केस को प्राथमिकता पर रखते हुए मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से केस की निगरानी और न्यायालय में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराई गई। इसके साथ ही अभियोजन शाखा ने भी न्यायालय में ठोस दलीलें प्रस्तुत कीं, जिससे अभियुक्त के विरुद्ध आरोप प्रमाणित हुए। आज जिला जज हाथरस द्वारा धारा 323 भादवि के तहत: 6 माह का कारावास एवं ₹500 का अर्थदंड, धारा 304 भादवि के तहत: 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं ₹10,000 का अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। इस निर्णय को ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत कानून व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक अहम उपलब्धि माना जा रहा है।

About Author
Ayog Deepak

Ayog Deepak is an Indian journalist and businessperson who is the chairman and Editor-in-chief of Hamara Hathras News.

View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page