हाथरस 26 अगस्त । जिले में जुआ और सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुरसान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्रीमती ममता व उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए तीन जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग कोरना क्षेत्र में हार-जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारकर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से ₹2000/- नगद राशि एवं 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने दिनेश पुत्र गिर्राज सिंह निवासी कोरना थाना मुरसान, जुगेन्द्र सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी कोरना थाना मुरसान एवं राजू सिंह पुत्र गिर्राज सिंह निवासी कोरना थाना मुरसान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जनपद में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।