Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 25 अगस्त । शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर गए दाल आदि बेचने गए कस्बा के मोहल्ला नौखेल निवासी एक 45 युवक अचानक लापता हो गया । परिजनो द्वारा युवक को काफी तलाश किया गया। किंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा । युवक की पत्नी ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने को तहरीर दी है । मोहल्ला नौखेल निवासी किसबर जहां पत्नी इस्लाम नबी ने दी तहरीर में कहा कि उसका पति शनिवार की सुबह 8 बजे करीब बाइक पर सवार होकर ग्रामीण क्षेत्र में दाल आदि बेचने को गया था। देर रात्रि तक वह घर नहीं लौटा। जिससे परिजनो को काफी चिंता होने लगी । परिजनो द्वारा युवक को नाते रिश्तेदारी में तलाश किया गया । किंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा । युवक के अचानक गायब होने से परिजन खासे परेशान है । परिजनो ने पुलिस से युवक को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page