हाथरस 25 अगस्त । श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी के नेतृत्व में दाऊजी महाराज का मेला जो श्री वेद भगवान की शोभायात्रा से प्रारंभ होता है परंपरा के अनुसार उसका प्रथम निमंत्रण पत्र जिलाधिकारी मेला रिसीवर राहुल पांडे जी उनके निवास पर विद विधान पूजा अर्चन के साथ दिया गया। श्री वेद भगवान के आशीर्वाद तथा महाराज रेवती मैया की कृपा से 114 में दाऊजी महाराज का मेला 2025 आपके निर्देशन मे निर्विघ्न रूप से संपन्न होगा ऐसा आशीर्वाद वेद भगवान की प्रसादी तथा अखंड दीपक के रूप में उन्ह रिसीवर होने के नाते प्रदान की गई।
प्रतिनिधिमंडल श्री वेद भगवान के अध्यक्ष फौजी के सहयोग में डॉ एससी शर्मा पूर्व प्राचार्य संरक्षक वर्ष 2025 के महोत्सव सभापति शौर्य शर्मा सर्राफ, डॉ पंडित गणेश वशिष्ठ प आचार्य केयूर दीक्षित बागीष कुमार शर्मा, बृजेश चंद्र वशिष्ठ, उमेश चंद शर्मा, सत्येंद्र स्वरुप शर्मा फौजी, भंवर सिंह पोरुस आदि उपस्थित थे। अंत में श्री वेद भगवान के जयकार करते हुए धर्म की जय हो धर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो गौ माता की जय भारत माता की जय पार्वती पटेल हर हर महादेव के गूंज मां तारों के साथ भगवान का जयकारा करते हुए और दाऊजी महाराज रेवती मैया की जय करो के साथ प्रथम निमंत्रण पत्र प्रेषित करने का कार्य संपन्न हुआ।