हाथरस 25 अगस्त । अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन का प्रथम अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम से शहर के रेस्टोरेंट में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय महामंत्री नेमीचंद वार्ष्णेय, प्रदेश महामंत्री राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय, न्यायधारी बीएम अत्री, प्रीति वार्ष्णेय, सपना वार्ष्णेय और कविता अत्री ने दीप प्रज्वलित किया। संस्था द्वारा सभी को पटका पहनकर प्रतीक चिन्ह उपहार में दिया गया। अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन एक ऐसी संस्था है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को जागरुक कर आत्मनिर्भर बनाना है। संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष डिंपल वार्ष्णेय, जिला महामंत्री श्वेता वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष मधु वार्ष्णेय के साथ नगर महामंत्री कुसुम वार्ष्णेय, नगर कोषाध्यक्ष पूनम वार्ष्णेय और उपाध्यक्ष रेनू वार्ष्णेय ने को बनाया गया।
संस्था की चीफ गेस्ट राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय ने संस्था को किस प्रकार आगे ले जाना है संस्था की क्या दायित्व है किस प्रकार से सामाजिक कार्य करें उसके बारे में बहुत सी जानकारियां दी सभी को एक साथ मिल जुलकर रहकर सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा दी जिससे नारी शक्ति अपना झंडा हर जगह लहरा सके। इसी अवसर पर बृजवासी होने के नाते हम सभी ने बड़े हर्ष के साथ नंद उत्सव मनाया। सभी सखियों ने बढ़ चढ़कर अपनी भावनाओं को प्रस्तुतियों के द्वारा वातावरण को कृष्णा में बना दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महिलाओं बच्चों ने भगवान कृष्ण, राधा, वासुदेव, यशोदा मैया का स्वरूप धारण किया, नृत्य गीत व झांकियां के द्वारा उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध किया। नंद उत्सव की बधाई के साथ सभी को बधाइयां भाटी गई। भक्ति संस्कृति और उल्लास के रस से यह आयोजन सभी के लिए बहुत ही अविस्मरणीय अनुभव बन गया।