हाथरस 25 अगस्त । श्री जैन नवयुवक सभा द्वारा हलवाई खाना स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन छोटा मंदिर पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कीर्ति स्तंभ के जीर्णोद्धार को लेकर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में श्री राहुल जैन (बैटरी वाले) व धीरज जैन (बूरे वाले) ने बताया कि सभा द्वारा इस संदर्भ में एक ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती श्वेता चौधरी को सौंपा गया है। अध्यक्षा ने समाज को आश्वस्त किया कि स्तंभ के जीर्णोद्धार में लगभग एक माह का समय लग सकता है। सभी सदस्यों ने एकमत होकर इस समयसीमा का इंतज़ार करने पर सहमति जताई। विशाल जैन वैद ने सुझाव दिया कि टूटे हुए कीर्ति स्तंभ को फिलहाल किसी सुरक्षित स्थान पर संरक्षित कर दिया जाए, जिससे उसकी और क्षति न हो। बैठक में वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का विवरण भी मांगा गया, जिस पर कोषाध्यक्ष इंजीनियर श्री विवेक जैन ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई विवरण प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर महामंत्री श्री अमित जैन ने आश्वासन दिया कि अगली बैठक में पूरा लेखा-जोखा प्रस्तुत कर दिया जाएगा।
सभा के रजिस्ट्रेशन पर विवाद
बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि श्री जैन नवयुवक सभा के रजिस्ट्रेशन में समाज द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। इस पर कई सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया और इस कृत्य की घोर निंदा की। समाज की ओर से नवयुवक सभा के पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया कि यह रजिस्ट्रेशन किसके कहने पर और क्यों किया गया। गौरतलब है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य कई पदाधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे कुछ सदस्यों में असंतोष भी देखने को मिला।
उपस्थित प्रमुख सदस्य
इस अवसर पर पवन जैन (आईटीआई वाले), विशाल जैन वैद, राहुल जैन (बैटरी वाले), नेमीचंद जैन, मुकेश जैन, पंकज जैन, आशीष जैन, जितेंद्र जैन, डिंपल जैन, हिमांशु जैन, सत्येंद्र जैन, धीरज जैन (सभासद), अरविंद जैन (बैंक वाले), शैलेंद्र कुमार जैन, डॉ. डीके जैन, ललित जैन, विवेक जैन, सौरभ जैन (अजमेर), पवन जैन, पारस जैन, अनमोल जैन, नमन जैन, राजीव जैन सहित अन्य बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।