हाथरस 25 अगस्त । विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस शुक्रवार को अलीगढ़ रोड स्थित राधे गार्डन पर नगर अध्यक्ष संजय गर्ग के नेतृत्व में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर संतों, अधिकारियों, समाजसेवियों व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. पी.पी. सिंह (प्रेम रघु हॉस्पिटल), विशिष्ट अतिथि डॉ. मोहित गर्ग एवं रत्नेश रतन द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंच पर प्रांत सह मंत्री अभय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप, विभाग मंत्री देवेंद्र, विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, एवं प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख मुकुंद दास महाराज उपस्थित रहे।
इतिहास और संघर्ष पर प्रकाश
मुख्य वक्ता अभय प्रताप सिंह (प्रांत सह मंत्री) ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना से लेकर वर्तमान तक के संघर्षों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 1964 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रेरणास्रोत पूज्य हेडगेवार जी के आग्रह पर मुंबई स्थित संदीपन आश्रम में शंकराचार्यों, साधु-संतों और समाजसेवियों की उपस्थिति में परिषद की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ।
उन्होंने बताया कि 1966 में पहला विशाल हिंदू सम्मेलन हुआ, जिसमें जात-पात, छुआछूत मिटाने का संकल्प लिया गया। रामसेतु रक्षा आंदोलन, अमरनाथ श्राईन बोर्ड पुनर्स्थापना, और राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक आंदोलनों का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद ने किया। “हमारे धर्म और अस्तित्व पर लगातार हो रहे हमलों – लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण, संतों की हत्या – के विरुद्ध हमें एकजुट रहना होगा।”
कार्यक्रम में हुई आह्वानात्मक अपील
सिंह ने युवाओं से बालोपासना, सत्संग, मिलन कार्यक्रम और परिषद की बैठकों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि “हमें सजग रहकर संगठित होना होगा, अन्यथा पछताना पड़ेगा।”
अन्य उपस्थिति और संचालन
कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल, दीप्ति वार्ष्णेय, पद्म सिंह, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, मनोज वार्ष्णेय, महेश वर्मा, राहुल चौधरी, अमरदीप, राजीव प्रताप सिंह, राहुल सिंह, मोहनलाल शर्मा, अनमोल अग्निहोत्री, तरुण शर्मा, नैतिक अग्निहोत्री, दीपक अग्रवाल, दाऊ दयाल वर्मा, गौरव प्रजापति, चेतन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष संजय गर्ग ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।