हाथरस 25 अगस्त । मानव अधिकारों की रक्षा एवं संवर्धन के लिए कार्यरत संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (ADHR) के तत्वावधान में एक अज्ञात शव का हिंदू धर्म के अनुसार विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। यह कार्य समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 अगस्त को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किंदौली के पास नहर में एक अज्ञात पुरुष का शव बहता हुआ मिला, जो पूरी तरह से फूला और सड़ा हुआ था। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई, एवं उसके शरीर पर कोई वस्त्र नहीं था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक उसे सुरक्षित रखा, परंतु कोई पहचान न हो पाने के कारण उसे लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम उपरांत थाना पुलिस ने समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय (राष्ट्रीय महासचिव, ADHR) से संपर्क कर शव का अंतिम संस्कार करवाने का अनुरोध किया। समाजसेवियों ने मानवता का परिचय देते हुए शव का दाह संस्कार हिंदू धर्मानुसार पूर्ण सम्मान के साथ कराया।
अंतिम संस्कार में ADHR के पदाधिकारी महेश चंद्र अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, एनएसएस अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, आयोग सदस्य दीपक, बंटी भाई (कपड़े वाले), नीरज गोयल, दीपांशु वार्ष्णेय, सत्येंद्र मोहन राही के साथ-साथ कांस्टेबल परमेंद्र रावत और कांस्टेबल ललित कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस पुनीत कार्य से यह संदेश मिलता है कि हर मानव जीवन की गरिमा है, चाहे वह पहचाना गया हो या नहीं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स और समर्पित समाजसेवियों का यह प्रयास सराहनीय है, जो समाज में मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखने का कार्य कर रहा है।