हसायन 24 अगस्त ।कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला विजन मार्ग स्थित गांव नगला पटवारी पट्टी देवरी में आज रविवार को एक अठारह वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।युवक को दो वर्ष पहले मिर्गी के दौरा भी पडते थे।मृतक युवक अपने घर से जंगली इलाके में नित्य क्रिया से निवृत्त होने के लिए गया हुआ था।मृतक युवक का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था।कौशल कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी नगला पटवारी पट्टी देवरी उम्र अठारह वर्ष रविवार को सुबह छह बजे अपने घर से नित्य क्रिया से निवृत्त होने के लिए गांव के बाहर जंगली इलाके की ओर कृषि क्षेत्र की तरफ गया हुआ था।जब कौशल काफी देर तक अपने गांव व घर वापिस नहीं पहुंचा।तो कौशल के परिजनों ने कौशल की खोजबीन प्रारंभ कर दी।कौशल के परिजनों ने कौशल के मोबाइल फोन पर संपर्क किया।जब कौशल का मोबाइल फोन पर संपर्क किया।तो कौशल का मोबाइल स्विच ऑफ आने पर परिजनों चिंतित हो गए।
काफी देर की खोजबीन के दौरान कौशल का शव धान की फसल वाले खेत के निकट से निकल रही नाली स्वरूप भरा में पड़ा हुआ दिखाई दिया।तो कौशल के परिजन उपचार के लिए सिकन्दराराऊ के चिकित्सक के पास ले गए।चिकित्सकों ने कौशल को मृतक घोषित कर दिया।कौशल अपने परिवार में तीन भाई बहिन में सबसे छोटा चौथे नंबर का था।कौशल के घर पर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप के साथ कोहराम मच गया।गांव में कौशल का शव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मृतक कौशल के परिजनों ने शव का बिना पुलिस को सूचना दिए ही गांव में अंतिम संस्कार कर दिया था।ग्रामीणो का कहना है कौशल के शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई चिन्ह या निशान दिखाई नहीं दिया।ग्रामीणो को कौशल की मृत्यु दौरा पड़ने वाले रोग के कारण पानी को देखकर चक्कर आ जाने की वजह से पैर फिसल जाने की वजह से होना माना जा रहा है।