हाथरस 24 अगस्त । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव खेड़ा परसौली निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र किशनलाल की आज सुबह मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
10 जुलाई 2025 को विकास स्कूटी से सादाबाद की सब्जी मंडी जा रहा था। इसी दौरान सादाबाद रोड पर मुन्नीदेवी कोल्ड स्टोरेज के पास एक बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा के अस्पताल में लंबे इलाज के बाद 19 अगस्त को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया और परिजन उसे घर ले आए।रविवार की सुबह अचानक विकास की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।