लखनऊ 24 अगस्त । उत्तर प्रदेश वेटरेन्स क्रिकेट संघ की 27वीं आमसभा उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। आमसभा में सर्वसम्मति से वरिष्ठ क्रिकेट प्रेमी इंद्र मोहन रोहतगी को अध्यक्ष और खेलजगत से जुड़े समाजसेवी पीयूष अग्रवाल को चेयरमैन नियुक्त किया गया। बैठक में संघ के विस्तार को लेकर अहम फैसले लिए गए। चार नए जिलों को संघ से जोड़ा गया, जिससे संगठन का दायरा और मजबूत हुआ है। आमसभा में तय हुआ कि लीग मैचों से चयनित 16 टीमें नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी, जबकि फाइनल मुकाबला जनवरी 2026 में कानपुर में खेला जाएगा। इसके अलावा मार्च 2026 में “रमा मिश्रा चैलेंजर ट्रॉफी” का आयोजन भी कानपुर में होगा, जिसमें लीग में प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की चार टीमें भाग लेंगी।
संगठनात्मक मजबूती के लिए संघ ने 8 कॉर्डिनेटर्स नियुक्त किए:
-
शाजहांपुर – मनोज यादव
-
बिजनौर – अहमरूद्दीन
-
हाथरस – राजेश शर्मा
-
गौतम बुद्ध नगर – नीलमणि द्विवेदी
-
गोरखपुर – विनय सिंह
-
इलाहाबाद – सोमेश्वर पाण्डेय
-
बांदा – प्रदीप गुप्ता
-
उन्नाव – राजेन्द्र त्रिपाठी
संघ के कोषाध्यक्ष विजय दीक्षित ने वर्ष 2024-25 का आय-व्यय प्रस्तुत किया। इसके उपरांत उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
-
बेस्ट बैट्समैन: हरवीर सिंह (आगरा)
-
बेस्ट बॉलर: जावेद शमीम (आगरा)
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हसन ने कहा – “वेटरेन्स क्रिकेट न केवल खेल भावना को जीवित रखता है, बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा है।” समारोह में विवेक जॉन, एस.एन. सिंह, कौशल सिंह, मनीष मालवीय, दिनेश कटियार, राजेश जैसवाल, मनोज चतुर्वेदी, जय बजाज, अनिल आनन्द, सतीश दुरई, तरुण कपूर, राजेश सिंह, पी.के. श्रीवास्तव, कार्ली शंकर बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।