हाथरस 23 अगस्त । ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक प्रान्तीय कृत 114वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव में इस वर्ष आयोजित होने वाला विराट अखिल भारतीय कुश्ती दगल ऐतिहासिक होगा और एक से बढकर एक कांटा कुश्तियों आयोजित होगी। विराट कुश्ती दंगल की सभी तैयारिया जोरो से चल रही हैं और दंगल की सभी मान परम्पराओं के साथ विधिवत आयोजन होगा।
उक्त बातें प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के संयोजक एवं ब्राहमण महासभा के अध्यक्ष व हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष पं० संदीप शर्मा ने कहीं हैं। विराट दंगल संयोजक प० संदीप शर्मा ने कहा कि ब्रज के राजा श्री दाऊजी महाराज रेवती मैया का प्राचीन ऐतिहासिक मन्दिर किला प्रांगण पर स्थित है और दाऊ बाबा के प्रिय खेल मल्ल विया का प्राचीन दंगल मेला पाण्डाल में होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि दाऊ बाबा का अखाड़ा ऐसा अखाड़ा है जहाँ से देश में नामचीन पहलवान बने हैं, उनमें से कई ऐसे पहलवान हैं जो इस अखाड़े में जोर अजमाइश करके गये हैं।
विराट कुश्ती दंगल संयोजक पं० संदीप शर्मा ने बताया है कि श्री दाऊजी महाराज मेला महोत्सव के विराट अखाड़े में इस बार दंगल प्रेमी जनता को ऐतिहासिक एक से बढ़कर एक कांटा कुश्तियां देखने को मिलेंगी और दंगल अखाड़े में कई भारत केशरी, हिन्द केशरी उ०प्र० केशरी, महाराष्ट्र केशरी, अज केशरी के अलावा कई ओलम्पिक में खेल चुके पहलवानों की भी कुश्तियों देखने को मिलेंगी। विराट दंगल में सबसे ज्यादा खास व आकर्षण यह होगा कि विराट दंगल में पहली बार हाथरस की धरती पर विदेशी पहलवानों की कुश्तियां भी आयोजित कराये जाने की पूरी तैयारियां हैं।
विराट अखिल भारतीय कुश्ती दंगल के आयोजन को लेकर दंगल संयोजक पं० संदीप शर्मा ने दंगल कमेटी को गठित कर घोषित किया है जिसमें पं०श्यामसुन्दर शर्मा उर्फ बंटी भैया दंगल अध्यक्ष, मदन गोपाल वाष्णेय रेडीमेड वाले दगल सह संयोजक, ब्रजेश सारस्वत दंगल सह सयोंजक,दंगल निर्देशक ठा. अनिल सिसौदिया जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख हिन्दू जागरण मच, स्वागताध्यक्ष संतोष शर्मा कॉलोनाइजर, सह स्वागताध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल युवा उद्यमी, मीडिया प्रभारी विकास भारद्वाज, सह मीडिया प्रभारी डा. ललितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष यवन चौहान युवा समाजसेवी, बनाये गये हैं। जबकि व्यवस्था समिति में सुधीर पचौरी युवा सक्रिय नेता, सुभाष उपाध्याय पूर्व मुख्य संयोजक श्री ब्राहमण महासभा, नीरज गौतम, विपुल गौड़, प्रदीप शर्मा, ठा० तेजपाल सिंह जीतू पहलवान, हरिओम पहलवान, सौरभ शर्मा (आर०टी०ओ०) रजत चौधरी, मुकेश शर्मा नेताजी, विजुआ पंडित, योगेश शर्मा, अमन कौशिक शामिल हैं।
विराट कुश्ती दंगल संयोजक पं० संदीप शर्मा ने बताया कि 29 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से हनुमान जी का विराट दगल शोभा यात्रा परम्परागत तरीके से अटलटाल अखाड़ा से विधिवत पूजा अर्चना करके निकाली जायेगी और शोभा यात्रा में कई झाकियों व श्री हनुमानजी की सवारी के साथ वैण्ड बाजों की धुन व भजनों के साथ करीब 100 गदाधारी पहलवान, दंगल प्रेमियों की भारी भीड़ के साथ शहर के मुख्य मुख्य बाजारों से होकर निकाली जायेगी और श्री हनुमान जी महाराज को दंगल अखाड़े में विधिवत विराजमान किया जायेगा। शोभा यात्रा में ध्वज पताका भी लहरायेंगी। दंगल संयोजन पं० संदीप शर्मा ने बताया कि दंगल अखाड़े में प्रतिदिन शहर के प्रमुख समाजसेवियों, उद्यामियों, व्यापारियों, धर्माचार्यो, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं, सहयोगियों, समर्थकों, शुभचिन्तकों का स्वागत व सम्मान किया जायेगा।