हाथरस 23 अगस्त | तरफरा रोड स्थित श्री सिद्ध गणेश जी महाराज मंदिर में आगामी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंदिर व्यवस्थापक पंडित रोहित शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार श्री गणेशजी महाराज का चोला/पोशाक एवं चट्टा पूजन प्रातः 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे से श्री गणेशजी महाराज का श्रृंगार आरंभ हो जाएगा। वहीं श्रृंगार प्रारंभ होने के पश्चात चोला व चट्टा पूजन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि कृपया समय का विशेष ध्यान रखें और अपने पूजन व सेवा का लाभ निर्धारित समयावधि के भीतर ही प्राप्त करें।