सासनी 22 अगस्त । विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में पीएलवी सत्यनारायण ने छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार मिलने से न केवल महिलाएं बल्कि पूरा समाज लाभान्वित होता है। जब महिलाओं को बराबरी के अवसर मिलेंगे, तभी समाज और राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर हो सकेगा।
प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना बेहद जरूरी है। शिक्षा, रोजगार और तरक्की के समान अवसर मिलने पर महिलाएं भी पुरुषों की तरह अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती हैं। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।