नई दिल्ली 22 अगस्त । देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि उसकी कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से 22 अगस्त की रात 11 बजे से 23 अगस्त की सुबह 6 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस अवधि में बैंक की व्हाट्सएप, एसएमएस टोल-फ्री बैंकिंग और आईवीआर सेवाएं स्थगित रहेंगी। बैंक ने ग्राहकों को होने वाली असुविधा पर खेद जताते हुए अस्थायी व्यवधान को लेकर अग्रिम सूचना दी है।