Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 22 अगस्त । जैन समाज के महापर्व पर्युषण पर्व के तृतीय दिन लोहिया धर्मशाला, डिब्बा गली स्थित जैन स्थानक में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पानीपत से पधारे स्वाध्याय बंधु संजय जैन, रामकुमार जैन एवं मनोज जैन ने धर्मोपदेश देते हुए कहा कि पर्युषण पर्व पीड़ा और पतन पर विजय पाने का दिन है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के समीप जाने से हर प्रकार की पीड़ा समाप्त हो जाती है और भय दूर हो जाता है। यहाँ तक कि छोटा से छोटा बालक भी भगवान के चरणों में आकर अपने जीवन को सफल बना सकता है। स्वाध्याय बंधुओं ने प्रत्याख्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्याख्यान जन्म–मरण के विष को समाप्त करता है। यह आत्मकल्याण का पवित्र अनुष्ठान और आत्मा को शुद्ध करने की वर्कशॉप है। प्रत्याख्यान इच्छाओं पर नियंत्रण कर परम शांति की प्राप्ति कराता है। जिसने कष्टों को समता से सहन कर लिया, उसका कल्याण निश्चित है। कार्यक्रम में भगवान महावीर की वाणी से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन मंदिर हलवाईखाना के प्रबंधक राकेश जैन, लोहिया धर्मशाला के प्रबंधन मंत्री सुरेश चंद्र जैन, तथा जैन समाज के अनेक गणमान्यजन—मनोज जैन, संजीव जैन, भूरा कमलेश जैन, रतन जैन, सुधीर जैन, सलिल जैन, अतुल कुमार जैन, एडवोकेट अनिल कुमार जैन, रवि जैन, अजय जैन, विजय जैन, मयंक जैन, सोनू जैन, हर्ष जैन, मनु जैन, प्रताप जैन आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page